जेल से छूटते ही फिर किया गुनाह: वाहन चोरी कर 24 घंटे में दोबारा पहुँचा सलाखों के पीछे

Spread the love

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुए एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो महज एक दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था और नशे की लत के चलते उसने दोबारा वारदात को अंजाम दे डाला। पुलिस ने अभियुक्त को चोरी की गई ओमिनी वैन सहित गिरफ्तार किया है।

01 अगस्त 2025 को वादी उमर जैदी पुत्र श्री एस.जे. अख्तर निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी ने थाना नेहरू कॉलोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 जुलाई की रात उनके घर के बाहर खड़ी उनकी मारुति ओमिनी वैन (संख्या UA-07-4461, गोल्डन रंग) को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 266/25 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के क्षेत्रों व आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का सूक्ष्म अवलोकन किया। संदिग्धों के बारे में जानकारी एकत्रित की गई, मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और पूर्व में वाहन चोरी के मामलों में संलिप्त अभियुक्तों की वर्तमान गतिविधियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया।

इन प्रयासों के तहत 01 अगस्त को पुलिस टीम ने अभियुक्त अकिल खान पुत्र मशरफ निवासी लास्ट इंदर रोड, सजय कॉलोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून (उम्र 31 वर्ष) को चौकी गेट लालतप्पड़ के पास से चोरी की गई ओमिनी वैन (UA-07-4461) के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है और 01 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था। बाहर आने के बाद उसने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए उक्त वैन चोरी की थी जिसे वह बिजनौर ले जाकर बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे समय रहते दबोच लिया।

अभियुक्त के खिलाफ पहले भी थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 125/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस में मामला दर्ज है। साथ ही, उसके कोतवाली डालनवाला से भी चोरी के मामले में जेल जाने की जानकारी सामने आई है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।

इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित (चौकी प्रभारी फव्वारा चौक), उपनिरीक्षक जयवीर सिंह (चौकी प्रभारी लालतप्पड़), कांस्टेबल नरेंद्र रावत, कांस्टेबल नापु सत्यवीर सिंह और कांस्टेबल नापु सलेक चंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025: जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण प्रस्ताव जारी, 6 अगस्त तक अंतिम प्रकाशन

Spread the love देहरादून।उत्तराखण्ड सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायतों (जनपद हरिद्वार को छोड़कर) के सामान्य निर्वाचन-2025 के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का अनंतिम आरक्षण प्रस्ताव जारी कर दिया है। गौरतलब है कि यह प्रस्ताव उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित “ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया” के तहत गठित एकल सदस्यीय आयोग की सिफारिशों के […]