कर्णप्रयाग कोतवाली में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

Spread the love

कर्णप्रयाग। कोतवाली में आज पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कोतवाली में कार्यरत पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच करना था।

शिविर में चिकित्सक डॉ. हिमानी टकोला और फार्मासिस्ट जगदीश सिंह ने दर्जनों पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए विभिन्न व्यायामों और तनाव मुक्त रहने के तरीकों की भी जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग श्री देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह शिविर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे उन्हें अपनी सेहत की निगरानी करने और समय पर बीमारियों का पता लगाने का अवसर मिलता है।

पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल उनकी फिटनेस और कल्याण को बनाए रखने में मददगार साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईसीयू में गंभीर देखभाल प्रबंधन – गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में व्यापक सीएमई कार्यक्रम

Spread the love देहरादून।गंभीर देखभाल प्रबंधन (Critical Care Management) पर एक महत्वपूर्ण सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का आयोजन गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज (GDMC), देहरादून के एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन (ISCCM), देहरादून चैप्टर, देहरादून सोसाइटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (DSA) […]