
कर्णप्रयाग। कोतवाली में आज पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कोतवाली में कार्यरत पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच करना था।
शिविर में चिकित्सक डॉ. हिमानी टकोला और फार्मासिस्ट जगदीश सिंह ने दर्जनों पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों ने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए विभिन्न व्यायामों और तनाव मुक्त रहने के तरीकों की भी जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग श्री देवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यह शिविर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी है। इससे उन्हें अपनी सेहत की निगरानी करने और समय पर बीमारियों का पता लगाने का अवसर मिलता है।
पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल उनकी फिटनेस और कल्याण को बनाए रखने में मददगार साबित होगी।