
रिपोर्ट: ललित जोशी / हर्षित जोशी
नैनीताल। स्नोव्यू देव मंदिर के निकट माघ मास खिचड़ी के अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका सभासद जितेंद्र पांडे ‘जीनू’ ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल का स्वागत किया और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस दौरान जितेंद्र पांडे ने स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया।
गौरतलब है कि हर सप्ताह शनिवार को स्नोव्यू देव मंदिर में महिलाओं द्वारा सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर डॉ. सरस्वती खेतवाल ने भी सुंदरकांड पाठ और भजनों में भाग लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में रजत पांडे, गौरव जोशी गुड़ु, नारायण सिंह कार्की समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।