देहरादून ।देवभूमि खबर। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में रिवर फ्रन्ट परियोजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रन्ट डेवल्पमेंट परियोजना कार्य की गुणवत्ता सत्यापन के लिए आईआईटी रूड़की की मदद ली जाय। इस क्षेत्र के अवस्थापना विकास में सड़क मार्ग का आंगणन तैयान किया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इस परियोजना के मदद के लिए एक कंसलटेंट टीम नियुक्त किया जाय। उन्होंने कहा एमडीडीए नगर विकासए जल निगम के साथ किये गये कार्यों के सम्बन्ध में बैठक भी कर लें। इस सम्बन्ध में पूर्व में मुख्य सचिव द्वारा की गई बैठक में दिये गये निर्देशों के पालन में तेजी लायी जाय। मंत्री ने कहा मसूरी में लगभग 2 हजार मोटर वाहन की क्षमता वाले पार्किंग की व्यवस्था के लिए प्राइवेट पार्टी से एमओयू किया जाय। बैठक में सचिव शहरी विकास राधिका झांए उपाध्यक्ष एमडीडीए आशीष श्रीवास्तव, एमडीडीए, सचिव पीसी दुमका, अपर निदेशक नगर विकास उदय सिंह राणा, उप निदेशक अभिषेक त्रिपाठी इत्यादि मौजूद थे।