लुईस डेफ्रस कंपनी ने भारत में विभोर एडिबल ऑयल को फिर से किया लॉन्च

Spread the love

देहरादून।कृषि सामग्रियों के लिए विश्व की अग्रणी मर्चैंट एवं प्रोसेसर, लुईस डेफ्रस कंपनी (एलडीसी) ने भारत में अपने एडिबल ऑयल ब्रांड, विभोर को पुनः लॉन्च किया है। यह कदम वैल्यू चेन में अपनी पहुँच का विस्तार करने की एलडीसी की व्यापक रणनीति के तहत उठाया गया है

भारत में 25 वर्षों से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली एलडीसी ने स्थानीय बाजार की समझ और अपनी विशेषज्ञता के साथ विभोर ब्रांड को फिर से पेश किया है। इस पहल का उद्देश्य तेजी से बढ़ते भारतीय एडिबल ऑयल बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है, जो 2024 में 34.75 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है और 2024 से 2029 तक प्रतिवर्ष 4.94 प्रतिशत की दर से बढ़ने की संभावना है।

एलडीसी के कंट्री सीईओ, सुमित मित्तल ने कहा, “भारत एलडीसी के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। हमारा रिफ्रेश्ड विभोर ब्रांड स्वास्थ्य के प्रति सतर्क भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करता है।” उन्होंने यह भी कहा, “यह रिलॉन्च वैल्यू चेन में विस्तार करने की हमारी रणनीति में मदद करेगा और वैल्यू-एडेड उत्पादों के साथ हमारी पेशकशों में विविधता लाएगा।”

विभोर की नई उत्पाद श्रृंखला में रिफाइंड सोयाबीन तेल, पामोलीन तेल, कॉटनसीड तेल, सरसों का तेल और प्रीमियम वनस्पति शामिल हैं, जिनमें आवश्यक विटामिन ए और डी की पर्याप्त मात्रा मिलती है, जिससे स्वाद के साथ स्वस्थ व पोषणयुक्त आहार की जरूरत भी पूरी होती है। प्रारंभ में, एलडीसी उत्तर भारत पर ध्यान केंद्रित करेगी और 2026 तक पूरे भारत में विभोर ब्रांड का विस्तार करेगी।

एलडीसी ने विभोर ब्रांड के लिए रुपाली गांगुली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। विभोर का रिलॉन्च 10 जुलाई को आयोजित एक कार्यक्रम में ब्रांड की टैगलाइन, ‘मेरा विश्वास विभोर के साथ’ के साथ किया गया। ब्रांड एम्बेसडर रुपाली गांगुली ने कहा, “मैं विभोर ब्रांड को एन्डॉर्स करके बहुत उत्साहित हूँ। यह ब्रांड परिवार के लिए पोषणयुक्त आहार को महत्व देता है और मुझे विश्वास है कि विभोर भारतीय रसोईयों का स्वाद बढ़ाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री धामी की छवि धूमिल करने के खिलाफ भाजपा ने दायर की शिकायत

Spread the love देहरादून।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश संयोजक आईटी सेल अजीत नेगी ने देहरादून कोतवाली में निरीक्षक चंद्रभान सिंह से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि धूमिल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर […]