देहरादून। शासन ने आईंएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में भारी फेरबदल किया है।
- श्री सी. रविशंकर, IAS-2009:
- अपर सचिव, नागरिक उड्डयन,अपर सचिव, वित्त का अतिरिक्त प्रभार,अपर सचिव, कौशल विकास एवं सेवायोजन,मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA)
- श्री युगल किशोर पंत, IAS-2009:
- ,अपर सचिव, पंचायती राज और निदेशक स्वजल की नई जिम्मेदारी दी गईं है। अपर सचिव, पर्यटन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद से अवमुक्त किया गया है।
- श्री धीराज गर्ब्याल, IAS-2009:
- जिलाधिकारी, हरिद्वार को अपर सचिव, ग्राम विकास,आयुक्त, ग्राम विकास
- श्रीमती सोनिका, IAS-2010:
- जिलाधिकारी, देहरादून से अवमुक्त कर सचिव, सहकारिता,निदेशक, सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है।
- डॉ. इकबाल अहमद, IAS-2010:
- अपर सचिव, वित्त,अपर सचिव, ऊर्जा,मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड
- श्री शैलेश बागोली, IAS-2002:
- सचिव, मुख्यमंत्री,सचिव, मंत्रिपरिषद (गोपन),सचिव, सूचना,सचिव, गृह एवं कारागार,सचिव, पेयजल , सचिव उच्च शिक्षा से अवमुक्त किया गया है।
- श्री रविनाथ रमन, IAS-2004:
- सचिव, विद्यालयी शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), सचिव, श्री राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गईं है।
- श्री पंकज कुमार पांडेय, IAS-2005:
- सचिव, लोक निर्माण ,सचिव, आयुष एवं आयुष शिक्षा से मुक्त किया गया है,अध्यक्ष, ब्रिज, रोपवे, टनल एवं अन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड (BRIDCUL) सचिव श्रम की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गईं है।
- श्री रंजीत कुमार सिन्हा, IAS-2005:
- सचिव, तकनीकी शिक्षा के साथ सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण ,अध्यक्ष, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई है।
- श्री राधेश्याम सुमन, IAS-1997:
- प्रमुख सचिव,मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव, राजस्व,प्रमुख सचिव, वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन
- श्री ललित वर्मा, IAS-1997:
- प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण,प्रमुख सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले
- श्री आर.एस. रावत, IAS-2001:
- सचिव, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा,सचिव, श्रम से अवमुक्त किया गया है
पूर्ण जानकारी के लिए जारी सूची का अवलोकन करें