देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। दून पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों, अरबाज खान और सोहेल उर्फ अरबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह बच्चे के पिता से अभियुक्त का पुराना विवाद था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बच्चे को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद, अभियुक्त पकड़े जाने के डर से मृतक के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश का नाटक करते रहे।
अरमान के लापता होने पर उसके पिता ने सेलाकुई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया और जांच शुरू की। संधिग्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अरबाज खान तक पहुंच बनाई। पूछताछ में अरबाज ने अपने साथी सोहेल के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सुद्धोवाला के जंगल से बच्चे के शव को बरामद किया।
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अरबाज ने खुलासा किया कि बच्चे के पिता से पुरानी रंजिश के चलते उसने यह कदम उठाया। बच्चे को डराने के इरादे से बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाया गया, लेकिन शोर मचाने और पकड़े जाने के डर से दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य आरोपी अरबाज खान, निवासी ग्राम ठाठ, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर (वर्तमान में जमनपुर, सेलाकुई में रह रहा था), और उसका साथी सोहेल उर्फ अरबाज, निवासी ग्राम सेटल, थाना हबीबगंज, जनपद बरेली (वर्तमान में जमनपुर, सेलाकुई में रह रहा था), शामिल हैं।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…