
ऊधम सिंह नगर । अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का जनपदीय सम्मेलन एवं शिक्षक उन्नयन गोष्ठी आज प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. योगेश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान की मांग उठाई गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर लगी अघोषित रोक को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी ने प्रदेश सरकार पर अशासकीय विद्यालयों के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया और कहा कि इन विद्यालयों के शिक्षकों और छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर जनपदीय सम्मेलन में सर्वसम्मति से अशासकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक कर्मचारी संघ, ऊधम सिंह नगर का विलय अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड में कर दिया गया। साथ ही, जनपद के कई माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड की सदस्यता ग्रहण की। सम्मेलन के दौरान अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद ऊधम सिंह नगर की नई जिला कार्यकारिणी का भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें जिलाध्यक्ष के रूप में उदय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष के रूप में कृष्ण सिंह धामी और अजय कश्यप, महिला उपाध्यक्ष के रूप में सरस्वती भट्ट, जिला मंत्री के रूप में पुष्कर सिंह पोखरिया और डॉ. आज़ाद अहमद, जिला कोषाध्यक्ष के रूप में छत्रेश कुमार और संगठन मंत्री के रूप में हरीश चंद्र सिंह निर्वाचित हुए।
बैठक के दौरान प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, जिसमें फैज-ए-आम इंटरमीडिएट कॉलेज, जसपुर के वरिष्ठ शिक्षक जाहिद हुसैन को अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड का प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में शिक्षकों की नियुक्तियों पर लगी रोक को तत्काल हटाने, वित्त विहीन सेवाओं का लाभ दिए जाने का विभागीय आदेश जारी करने, 2005 से पूर्व नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में सम्मिलित करने, शिक्षकों और कर्मचारियों का स्थायीकरण करने, वेतन बजट समय पर जारी करने, छुट्टियों के बदले नकदीकरण की सुविधा देने, समग्र शिक्षा योजना का लाभ प्रदान करने, जूनियर हाईस्कूलों में भी पीटीए शिक्षकों की व्यवस्था करने और शिक्षकों के एरियर का शीघ्र भुगतान करने जैसी मांगें रखी गईं।
इस सम्मेलन के माध्यम से अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तराखंड ने सरकार को स्पष्ट संदेश दिया कि यदि शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष संजय बिजल्वाण, प्रांतीय महामंत्री महादेव मैठाणी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. योगेश जोशी और जाहिद हुसैन, प्रांतीय मंत्री नवीन बडोनी, जिलाध्यक्ष ऊधम सिंह नगर उदय प्रताप सिंह, जिला मंत्री देहरादून विजयपाल सिंह जगवाण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश डोबरियाल, संयुक्त मंत्री गिरीश सेमवाल, वेणी प्रसाद उनियाल, शमशेर अहमद, हरि सिंह दिगारी, सुखदेव सिंह टूर्ना, जसवीर सिंह, सोनाली रावत, कुमारी नंदनी, भारती यादव, अंशु रानी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।