हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हरिद्वार के लोधीवाला में मामा भांजा ग्रुप द्वारा स्थापित ईकोब्लूम पल्पवेयर (वायो-डिग्रेडेबल टेबलवेयर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट) की नवीन इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत और प्लास्टिक मुक्त भारत के संकल्प की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। इस प्लांट में पेपर पल्प से निर्मित टेबलवेयर उत्पादों का निर्माण होगा, जो पूरी तरह से प्लास्टिक उत्पादों का स्थान ले सकेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने स्टॉलों का अवलोकन किया और इकोब्लूम के ब्रोशर का विमोचन भी किया। उन्होंने उत्तराखंड को उद्योग के लिए अनुकूल राज्य बताते हुए कहा कि यहां के उद्यमी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर हैं और उत्तराखंड में उद्योग की अपार संभावनाएं हैं।
कार्यक्रम में कैंट विधायक सविता कपूर, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।