देहरादून। आईएसबीटी दुष्कर्म प्रकरण में दून पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की है। दिनांक 17 अगस्त 2024 की रात्री को एक नाबालिग बालिका के साथ आईएसबीटी परिसर में बस के अंदर दुष्कर्म की घटना की सूचना प्राप्त होने पर थाना पटेलनगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।
18 अगस्त 2024 को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस जघन्य अपराध में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया जिसने मामले की गहन जांच की और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
एसआईटी ने 20 अगस्त को दिल्ली जाकर कश्मीरी गेट बस स्टेशन और दिल्ली-देहरादून मार्ग से सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। 23 अगस्त से घटना में गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया, जिसमें उनसे महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए।
पूरी घटना की विस्तृत जांच कर, 35 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और सभी साक्ष्य संकलित कर 250 पन्नों की चार्जशीट तैयार की गई है, जिसे फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रेषित किया जा रहा है। अभियुक्तों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने के लिए विशेष कोर्ट में फास्ट ट्रैक प्रक्रिया से सुनवाई की जाएगी।