पत्रकारों की सुरक्षा के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर और मीडिया काउंसिल बनाने के लिए संघर्षरत है:रास बिहारी

Spread the love

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन एनयूजे-आई यानी नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी समेत राष्ट्रीय महासचिव कैलाश जोशी, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष डॉ दिनेश जोशी नैनीताल पहुँचे जहां संगठन के सदस्यों ने स्वागत व अभिनन्दन किया।

ततपश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिहारी ने बैठक के दौरान कहा कि एनयूजे-आई देश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये पत्रकार सुरक्षा कानून, राष्ट्रीय पत्रकार रजिस्टर और मीडिया काउंसिल बनाने के लिए संघर्षरत है।
कहा कि जिस तरह अधिवक्ताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट सहित विभिन्न पेशों के लिये पंजीकरण की देश में व्यवस्था है, उसी तरह की व्यवस्था पत्रकारों के लिये भी होनी आवश्यक है।

श्री रास बिहारी गुरुवार को नैनीताल स्थित राज्य अतिथि गृह में नगर के पत्रकार डॉ. नवीन जोशी का संगठन का प्रदेश महासचिव बनने के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे थे, और अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में पत्रकारों के लिये कोई भी विशिष्ट कानून न होने के कारण पत्रकारिता का स्तर भी गिर रहा है।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी ने बैठक में पहुंचने के लिये श्री बिहारी का आभार जताया। वहीं नवनियुक्त प्रदेश महासचिव डॉ. नवीन जोशी ने नैनीताल के पत्रकारों के एकजुट रहने के कारण मिली शक्ति को उन्हें पद मिलने का श्रेय देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिहारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

संचालन करते हुए नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’ सहित बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी, रमेश चंद्रा, ललित जोशी, पंकज पांडे,भूपेंद्र मोहन रौतेला, राजू पांडे, तेज सिंह नेगी, डॉ. सुनील भारती, संतोष बोरा, शीतल तिवारी, गणेश कांडपाल, शैलजा सक्सेना, अजमल हुसैन, संतोष बोरा व गुड्डू ठठोला सहित कई अन्य पत्रकारों ने विचार रखे और डॉ. जोशी को बधाई के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिहारी का नैनीताल के साथी को प्रदेश में दायित्व देने एवं बैठक में उपस्थित होकर गौरव बढ़ाने के लिये धन्यवाद दिया। बैठक में गौरव जोशी, एसएम ईमाम, दामोदर लोहनी, हर्षित जोशी, नीतू आर्या, योगिता तिवारी, सुरेश कांडपाल व आकांक्षी माड़मी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड ने एसजीएसटी संग्रहण में हासिल की 14% वृद्धि, राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड राज्य कर विभाग ने एसजीएसटी (स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) संग्रहण के मामले में एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2024 के अगस्त माह तक राज्य ने 2,507 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहित किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 14% अधिक है। […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279