ऋषिकेश। आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून द्वारा 65 लीटर कच्ची शराब की तस्करी का प्रयास नाकाम कर दिया गया। यह शराब अपाचे बाइक से तुमड़िया डैम, रामनगर से ऋषिकेश क्षेत्र में बिक्री के लिए लाई जा रही थी। तस्करी का यह प्रयास मनसा देवी क्षेत्र में पकड़ा गया।
तस्कर राजू सिंह, पुत्र प्रेम सिंह, निवासी तुमड़िया डैम नैनीताल, दबिश पार्टी को देख कर मौके से फरार हो गया। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।