रिपोर्ट। ललित जोशी / हर्षित जोशी।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल से महज 5 किलोमीटर दूर महर्षि विद्या मंदिर ताकुला मे डाo सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती समारोह को हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे व शिक्षकगण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम सभी लोगों के द्वारा गुरु पूजन वह भावातीत ध्यान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।
इसके पश्चात कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे द्वारा सभी बच्चों को शिक्षक तथा शिक्षा दिवस के महत्व के विषय में बताया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे अध्यापिका, दीपा बिष्ट, दीपिका गैलाकोटी,खष्टी सिजवाली, रेखा भट्ट, लक्ष्मी जोशी, प्रियंका आर्या हिमानी आर्या व हर्षित जोशी आदि लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल पाण्डे ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।