ऊधमसिंहनगर।बाजपुर क्षेत्र में हुए हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 48 घंटों में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना का मुख्य आरोपी सोनम का भाई राजीव तोमर है, जिसने अपनी बहन की निर्मम हत्या की थी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजीव अपनी बहन सोनम के प्रेम विवाह से नाखुश था। सोनम ने पवन कुमार से प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिवार, विशेष रूप से भाई राजीव को आपत्ति थी। घटना 3 सितंबर 2024 की है, जब सोनम शौच के लिए खेत में गई थी। उसी दौरान उसके भाई राजीव ने सोनम पर फायर कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सोनम की भांजी निशा ने यह पूरा दृश्य देखा और घटना की जानकारी दी।
घटना के बाद आरोपी राजीव ने फरार होने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की टीम ने सुल्तानपुर पट्टी से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान राजीव ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि वह अपनी बहन के प्रेम विवाह से नाराज था और इसे अपनी इज्जत का सवाल मानकर उसने यह कदम उठाया।
आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है। इस आधार पर उसके खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि राजीव अपनी बहन की हत्या के बाद बहनोई पवन को भी मारने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
राजीव ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी कहीं और तय कर चुका था, लेकिन सोनम ने पवन से भागकर शादी कर ली थी। इस घटना से राजीव को गहरा सदमा पहुंचा और उसने अपनी बहन की हत्या करने की ठान ली थी।