देहरादून: देश के महान विद्वान और शिक्षक, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, डॉ. इंदू प्रकाश सक्सेना, तथा जीवविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, डॉ. एस. एन. सचान समेत उच्च शिक्षा से जुड़े कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन करणपुर स्थित दून सोशल कैफे की लाइब्रेरी में हुआ, जहां ट्रस्ट के अध्यक्ष और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री सूर्यकांत धस्माना ने सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं, और उनकी भूमिका से देश की आने वाली पीढ़ियों का निर्माण होता है।
डॉ. इंदू प्रकाश सक्सेना ने इस सम्मान को अपने लिए गर्व का विषय बताया और कहा कि उनके विद्यार्थियों द्वारा आज भी उन्हें याद किया जाना उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. एस. के. सिंह ने की, जिन्होंने डॉ. सक्सेना को अपनी प्रेरणा बताया।
इस अवसर पर प्रोफेसर अतुल सिंह, प्रोफेसर विनीत विश्नोई, और डॉ. अंजू बाली पांडे को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव, डॉ. अनिल जग्गी ने किया, और इसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।