देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड करवाई गई। इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों को किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त न होने की स्पष्ट चेतावनी दी गई और कहा गया कि उनके खिलाफ कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी और भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा है। परेड के दौरान हिस्ट्रीशीटरों के नए फोटोग्राफ और निवास संबंधित विवरण को अपडेट किया गया। हल्का प्रभारी और बीट कर्मचारियों को भी इनकी निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है।