
टिहरी। टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में बीती देर रात भारी बारिश के बाद कई स्थानों में आपदा की स्थिति पैदा हो गई है। टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने उच्च अधिकारियों से स्थिति की जानकारी लेकर आपदा से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
सांसद ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में वे लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी वार्ता की है और कहा कि प्रदेश सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव व राहत के काम में लगी हुई है।
सांसद ने कहा कि वे आपदा प्रभावित लोगों के लिए केंद्र सरकार के समक्ष भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रही हैं ताकि अधिक से अधिक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने बताया कि घनसाली, नैलचामी, और जखन्याली में आपदा से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जहां राहत व बचाव के कार्य लगातार जारी हैं। जखन्याली में विपिन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और मृतकों व घायलों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई।
सांसद संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल प्रभाव से राहत सामग्री पहुंचाने और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे इस मुश्किल घड़ी में हर परिवार के साथ हैं और बचाव व राहत कार्यों की व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रही हैं। इसके लिए वे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों से भी लगातार संपर्क में हैं।