
पौड़ी।जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत श्री नीलकंठ महादेव भोले भक्तों की आस्था का प्रतीक है। जहां पर श्री नीलकंठ महादेव मन्दिर दर्शन व जलाभिषेक हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में शिवभक्तों की सहायता हेतु पुलिस का सहयोग कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 34 सेवादारों जिसमें चिकित्सक से लेकर पर्यावरण मित्र तक हैं, जो निस्वार्थ सेवा करते हैं, को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा आज उनके कार्यो की सराहना करते हुए बधाई देते हुये चौकी नीलकंठ में प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी, उप सेनानायक पीटीसी श्री शेखर सुयाल, सहायक सेनानायक अविनाश वर्मा और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।