अनियंत्रित होकर खाई में गिरे कावड़िया का त्वरित रेस्क्यू कर देवप्रयाग पुलिस ने बचाई जान

Spread the love

टिहरी।श्री केदारनाथ धाम की यात्रा से अपनी पत्नी सहित मोटरसाइकिल पर घर वापस लौट रहा कावड़िया पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिसे थाना देवप्रयाग पुलिस के जवानों ने त्वरित रेस्क्यू कर खाई से निकाला और सकुशल घर वापस रवाना किया।

घटना के अनुसार आज एक कावड़िया, शशांक शर्मा (उम्र 35 वर्ष) पुत्र मनोज शर्मा, निवासी दिल्ली रोड मेरठ चुंगी, मेरठ, उत्तर प्रदेश, अपनी मोटरसाइकिल बुलट UP15EM-6021 से अपनी पत्नी श्रीमती अदिति शर्मा सहित बाबा केदारनाथ की यात्रा से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान थाना देवप्रयाग के तीन धारा के पास पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर कावड़िए की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें उनकी पत्नी सड़क पर ही गिर गई, परंतु कावड़िया खाई में जा गिरा। कावड़िए के खाई में गिरने से उनकी पत्नी रोते हुए चीख पुकार करने लगी।

इत्तेफाक से यह घटना गढ़वाल मंडल आयुक्त  की यातायात ड्यूटी से लौट रहे पुलिस चौकी तीन धारा (थाना देवप्रयाग) के हेड कांस्टेबल राजेश नयाल तथा कांस्टेबल भूपेंद्र के समक्ष घटित हुई। इसी दौरान अन्य कांवड़ियों की भीड़ भी रुक गई। दोनों पुलिस कर्मचारियों द्वारा उनके वाहन में मौजूद रस्सी की सहायता से त्वरित रेस्क्यू कर खाई में उतरकर कावड़िए को सकुशल खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस की त्वरित कार्यवाही से मौके पर मौजूद कांवड़ियों तथा श्रीमती अदिति शर्मा ने  धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में 1 से 7 अगस्त तक  विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा, संचालित होंगे विशेष अभियान

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2024 तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम “Closing the gap: Breastfeeding support for all” है, जो माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देता है। विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्वाति […]