हरिद्वार। एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। 7 सितंबर 2024 को लिब्बरहेड़ी क्षेत्र में घर में घुसकर हुई लूटपाट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूटपाट में शामिल मुख्य आरोपी मेहराज को पहले ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया था, और अब इस घटना में शामिल महिला समेत चार अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने अपराधियों से 14 तोला सोना और लगभग 2 किलो चांदी बरामद की है। घटना के समय पीड़ित मुकेश कुमार को बंधक बनाकर बदमाशों ने उनके घर में लूटपाट की थी। मुकेश ने घटना की शिकायत थाना कोतवाली मंगलौर में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
मुख्य आरोपी मेहराज को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उससे लूटी गई संपत्ति का एक हिस्सा बरामद कर लिया गया था। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी। एसएसपी हरिद्वार के दिशा-निर्देशों पर काम कर रही पुलिस टीम ने नारसन क्षेत्र से चार अन्य अभियुक्तों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मुकेश कुमार के घर से लूटी गई पूरी ज्वैलरी और नगदी बरामद कर ली है। पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय जनता ने खुशी जाहिर की और पुलिस अधिकारियों की जमकर सराहना की।
एसएसपी हरिद्वार ने इस अवसर पर कहा कि अपराधियों को कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है। “जो भी अपराध करेगा, उसका जेल जाना तय है,” उनका यह संदेश साफ तौर पर अपराधियों के लिए चेतावनी है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और 100% बरामदगी से हरिद्वार पुलिस की चुस्ती और कार्यकुशलता एक बार फिर साबित हुई है।