चमोली।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु डिग्री कालेज में बनाये गए मतगणना केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद की तीनों विधानसभा के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को निर्विघ्न,पारदर्शिता व सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना केंद्र में बैरिकेडिंग,सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूर्ण कर ली जाय। तथा मीडिया सेंटर में भी जरूरी संसाधन व व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा,नोडल मतगणना हाल व्यवस्था,प्राचार्य डिग्री कॉलेज प्रो.आरके गुप्ता सहायक निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।