रुद्रप्रयाग।डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की छह टीमों ने विद्यालय भ्रमण कर डेंगू से बचाव के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने की अपील की। वहीं, बरसात के दृष्टिगत डायरिया व अन्य जलनित रोगों के रोकथाम के बारे में भी जागरूक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने अवगत कराया है कि डेंगू रोग रोकथाम व नियंत्रण के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर स्तर पर तैयारियां की गई हैं, उन्होंने बताया कि डेंगू रोग की रोकथाम को लेकर जरूरी ऐहतियात बरतने के विषय में स्वास्थ्य टीमों द्वारा गत 16 मई से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत एएनएम व सीएचओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में जागरुकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया, वहीं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की छह टीमों द्वारा विद्यालयों का भ्रमण कर अपने-अपने कार्यक्रम की स्कीनिंग गतिविधि के उपरांत डेंगू व डायरिया से बचाव के विषय में जागरुक किया जा रहा है। बताया कि शनिवार को आरबीएसके टीमों द्वारा मालतोली, चमस्वाड़ा, चैंडी, उसाड़ा, तिनसोली व आरकेएसके टीम द्वारा बैरांगणा में डेंगू व डायरिया रोकथाम को लेकर जागरुक किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि डेंगू रोकथाम को लेकर नगर पालिका, नगर पंचायत, पेयजल, शिक्षा, सूचना व अन्य विभागों से लगातार सहयोग मिल रहा है, जिसके तहत शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा फाॅगिंग की जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आशाओं द्वारा लार्वा निरोधात्मक (सोर्स रिडक्शन) की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू रोग रोकथाम के लिए विभाग द्वारा पूरी तैयारियां की गई हैं, जिसके अंतर्गत डेंगू के लक्षण वाले व्यक्तियों का डेंगू टेस्ट किया जा रहा है, जिसके तहत अब तक 283 लोगों का टेस्ट किया गया, जिनमें से सभी डेंगू रोग मुक्त पाए गए। विभाग के पास डेंगू जांच के लिए पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट उपलब्ध हैं, साथ ही डेंगू उपचार के लिए जनपद में जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं, वहीं जिला स्तर सहित सभी ब्लाॅकों में रेपिड रिस्पांस टीमों का भी गठन किया गया है।
एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन ने बताया कि रुके हुए पानी में डेंगू का मच्छर पनपने की आशंका बनी रहती है, लिहाजा डेंगू से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय यह है कि डेंगू के मच्छर को पनपने ही न दें, इसके लिए घरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, उन्होंने जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखने, कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां पानी एकत्र न होने दें व इन स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई करने तथा डेंगू के मच्छर से बचाव हेतु पूरी बांहों वाले कपड़े पहनने, मच्छरदानी, मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे आदि का प्रयोग करने की अपील की है।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…