
देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रहने और सफलता के लिए गुरु मंत्र देंगे। यह विशेष कार्यक्रम प्रदेशभर के विद्यालयों में डिजिटल माध्यम से सजीव प्रसारण के जरिए दिखाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस महत्वपूर्ण चर्चा का लाभ उठा सकें। इसके लिए विद्यालयी शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस संबंध में अपने शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ष की तरह इस बार भी दिल्ली स्थित भारत मंडपम से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के जरिए छात्रों के मन में उठने वाले सवालों का जवाब देंगे और उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री की इस विशेष पहल का लाभ उठाएंगे। सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।
कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, शिक्षक, विभागीय अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि इस वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराया है। इसके प्रभाव को और बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों को अन्य सहायक गतिविधियों के आयोजन के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राएं तनावमुक्त रहकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक एससीईआरटी/माध्यमिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक डॉ. मुकुल सती सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।