
उत्तरकाशी ।पुलिस, “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान में सफलतापूर्वक अवैध नशे के मुख्य सरगना अकरम सिद्दीगी को देहरादून से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल के नेतृत्व में पुरोला पुलिस ने यह कार्रवाई की। अकरम सिद्दीगी नशे के पदार्थों की तस्करी के मुख्य आरोपी के रूप में संलिप्त था और वह अपने पेडलर के जरिए नशीले पदार्थों को देहरादून में सप्लाई करता था। पुलिस द्वारा नवंबर 2024 में तीन अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के बाद अकरम के खिलाफ कार्रवाई की गई। अकरम की गिरफ्तारी से अब तक मामले में कुल पांच गिरफ्तारी हो चुकी हैं।