राहुल ने बीजेपी के मातृ संगठन RSS में महिला भागीदारी को लेकर निशाना साधा

Spread the love

गांधीनगर/कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात में धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं. आज वह वडोदरा में हैं, जहां से वह रैली करते हुए छोटा उदयपुर तक जाएंगे. गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे राहुल अपनी जनसभाओं में लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
मंगलवार को बडोदरा रैली में राहुल ने बीजेपी के मातृ संगठन RSS में महिला भागीदारी को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने न सिर्फ RSS में महिलाओं की हिस्सेदारी बल्कि RSS की आधिकारिक पोशाक (हाफ पैंट) को लेकर भी तीखी टिप्पणी की है.
राहुल ने जनसभा को दौरान कहा, “इनका (बीजेपी) संगठन RSS है. कितनी महिला हैं उसमें, कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हनीप्रीत फिर भेजी गई 3 दिन की पुलिस रिमांड पर

Spread the loveपंचकूला। पंचकूला हिंसा मामले में गिरफ्तार डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की मुंहबोली बेटी व राजदार हनीप्रीत व उसी के साथ गिरफ्तार सुखदीप कौर का पुलिस रिमांड मंगलवार को खत्म हुआ। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें फिर से तीन दिन के […]