बागेश्वर।देवभूमि खबर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिजिटल साक्षरता के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि हर जिले से हर परिवार से प्रत्येक व्यक्ति डिजिटल साक्षर हो, यह अभियान जिले में चल रहा है। ताकि जितनी भी सरकारी योजनाऐं संचालित हो रही है उनकी प्रत्येक व्यक्ति को ओन लाईन जानकारी हो सके। इसका उद्देश्य सिस्टम में पारदर्शिता बनी रहे तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज का निर्माण हो। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को आधार नम्बर को अपने खाते से जोड़ना आवश्यक है। इस अवसर पर चयनित प्रशिक्षणार्थीयों को प्रोजक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिलाधिकारी द्वारा चयनित 10 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। बैठक में अपरजिलाधिकारी राहुल गोयल, मुख्य किास अधिकारी केएन तिवारी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पीयुशांक गुप्ता,ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा, जिला समन्वयक मनीश कुमार, सीएससी जिला प्रबन्धक प्रकाश चन्द्र लोहनी, प्रोजक्ट प्रबन्धक नीरज बिष्ट सहित जिले के सीएससी संचालक एवं प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।