देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड शासन ने राज्य आंदोलनकारियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पेंशनरों की भांति कोषागार के माध्यम से नियमित पेंशन के भुगतान का निर्णय लिया है। यह भुगतान मार्च 2025 से प्रारंभ होगा, जो अप्रैल 2025 में आहरित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून के चिन्हित समस्त राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि वे अपने दस्तावेज़, जैसे पेंशन पेमेंट ऑर्डर (पीपीओ) और प्रारूप-02, 10 फरवरी 2025 तक जिलाधिकारी कार्यालय या अपने क्षेत्र के उपजिलाधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कराएं। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि उनकी जानकारी समय पर संकलित कर कोषागार को भेजी जा सके।
पेंशन प्रक्रिया के लिए राज्य आंदोलनकारियों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, पिता या पति का नाम, पता, ज्वाइंट फोटो, जन्मतिथि, पेंशन की दर, बैंक खाता विवरण, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और नॉमिनी का विवरण आदि मांगा गया है। फरवरी 2025 तक की पेंशन वर्तमान व्यवस्था के तहत दी जाएगी, जबकि मार्च 2025 से यह पेंशन कोषागार के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे समय पर अपने दस्तावेज़ जमा करें, ताकि पेंशन का भुगतान निर्बाध रूप से हो सके।