
देहरादून।उत्तराखंड पुलिस की STF एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने वर्ष 2025 में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में जनपद उधम सिंह नगर के थाना पंतनगर क्षेत्र में पुलिस ने करीब 20 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई STF की कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर और पंतनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें 62 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई।
माननीय मुख्यमंत्री के “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर के निर्देश पर प्रदेश में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में सीओ STF आर.बी. चमोला के निर्देशन और प्रभारी निरीक्षक STF (एंटी नार्कोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में वन शक्ति मंदिर, थाना पंतनगर क्षेत्र में यह बड़ी कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद राठौर (30 वर्ष), निवासी जनपथ रोड, ट्रांजिट कैंप, उधम सिंह नगर है, जिसका मूल निवास ग्राम सेडा, थाना देवरानियाँ, जिला बरेली है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 62 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल (UK 06 AY 6337) बरामद की।
पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि वह रामपुर (मिलक जिला) से स्मैक लाकर हल्द्वानी और काठगोदाम के युवाओं को बेचता था। उसने यह भी बताया कि हल्द्वानी-काठगोदाम से कई लड़के उससे स्मैक खरीदने आते थे। पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की पहचान कर रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
STF उत्तराखंड ने वर्ष 2024 में नशा तस्करों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया, जिसमें 62 नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 7.225 किलोग्राम स्मैक, 24 किलो 458 ग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलो डोडा पोस्त, 77 किलो 350 ग्राम गांजा, 1600 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और 07 ग्राम एमडी (मादक द्रव्य) जब्त किया गया। बरामद मादक पदार्थों की कुल कीमत 23.25 करोड़ रुपये आंकी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और किसी भी लालच में आकर नशा तस्करी न करें। यदि आपको कहीं नशे की तस्करी की जानकारी मिले तो तुरंत STF को सूचित करें। STF उत्तराखंड “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी रखेगी और नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।
STF हेल्पलाइन नंबर:
📞 0135-2656202, 9412029536