देहरादून।बेंगलुरु कर्नाटक में खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में आयोजित खेल एथेलेटिक्स में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में संचालित सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स विंग में खेल एथेलेटिक्स के तीन छात्र/छात्रा खिलाड़ियों ने अलग अलग इवेंट में स्वर्ण,रजत और कांस्य पदक प्राप्त किये।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में संचालित सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स विंग में खेल एथेलेटिक्स के कुमारी राधा ने 1500 मीटर 4 मिनट 31 सेकेंड में स्वर्ण पदक ,अंशुल ढोंडियाल ने 20 किमी रेस वॉकिंग 26 मिनट में तय कर रजत तथा कुमारी मानसी नेगी ने 20 किमी रेस वॉकिंग 48 मिनट में तय कर कांस्य पदक जीता।
कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने प्रशिक्षक अनूप बिष्ट सहित विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी