
देहरादून।उत्तराखंड सरकार के स्वस्थ उत्तराखंड विजन के तहत जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में पहली बार नारी निकेतन को एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जबकि कोरोनेशन अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस और मोक्ष वाहन प्रदान किए गए हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर खनिज न्यास निधि से कोरोनेशन अस्पताल को 28 लाख रुपये की लागत से एक एंबुलेंस और एक मोक्ष वाहन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, जिला योजना से 13 लाख रुपये की लागत से नारी निकेतन के लिए पहली बार एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को मा0 विधायक खजान दास और जिलाधिकारी सविन बंसल ने कलेक्ट्रेट परिसर से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर मानवता की सेवा के लिए रवाना किया।
मा0 विधायक खजान दास ने जिलाधिकारी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि एंबुलेंस और शव वाहन मिलने से नारी निकेतन और कोरोनेशन अस्पताल की व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में शव वाहन की कमी के कारण कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, जो अब दूर हो जाएगी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों, गरीबों और वंचित वर्गों को सुगम चिकित्सा सेवाएं मिल सकें। जिले में अब तक शव वाहन की आधिकारिक सेवा नहीं थी, जिससे लोगों को असुविधा होती थी। इसके अलावा, कोरोनेशन अस्पताल में भी अतिरिक्त एंबुलेंस की आवश्यकता थी। नारी निकेतन में रह रहे असहाय, अनाथ बच्चों और मानसिक रूप से दिव्यांग महिलाओं को अस्पताल लाने-ले जाने के लिए कोई समर्पित परिवहन सुविधा नहीं थी। इन समस्याओं को देखते हुए खनिज न्यास और जिला योजना से दो एंबुलेंस और एक मोक्ष वाहन खरीदकर चिकित्सा एवं महिला कल्याण विभाग को उपलब्ध कराए गए हैं।
नारी निकेतन के लिए एंबुलेंस संचालन हेतु पीआरडी से वाहन चालक की नियुक्ति भी कर दी गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन वाहनों का समुचित उपयोग किया जाए और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ. कैलाश गुजियाल, एसीएमओ डॉ. वंदना सेमवाल, डॉ. निधि रावत, जिला मलेरिया अधिकारी सुभाष जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।