हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी पति गोविन्द कुमार ने पहले मौत का कारण हीटर से गैस निकलने के कारण दम घुटना बताया था, लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में असलियत सामने आ गई। झगड़े के दौरान पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या की थी।
19 जनवरी को पथरी पुलिस को सूचना मिली कि इक्कड कलां में एक महिला की संदिग्ध मौत हुई है। सीओ लक्सर नताशा सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हरिद्वार भेजा।
आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और पति गोविन्द कुमार को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पहले हीटर से निकली गैस को मौत की वजह बताया, लेकिन जब सख्ती की गई, तो उसने झगड़े के दौरान गला दबाकर पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
जांच में सामने आया कि मृतका अपने पति गोविन्द कुमार को ससुराल वालों से दूर रहने के लिए मजबूर करती थी। इस कारण दंपत्ति में लगातार विवाद होता रहता था। आरोपी ने अपनी पत्नी के दबाव में आकर नया घर बनवाया और वहां अलग रहने लगा, लेकिन जब वह अपने परिवार से मिलने जाता तो पत्नी नाराज हो जाती।
घटना वाले दिन, गोविन्द रुद्रपुर से पथरी आया था। घर देर से पहुंचने पर पत्नी ने जब सवाल किया, तो उसने बताया कि वह अपने परिवार से मिलकर आया है। इस बात पर दोनों में झगड़ा बढ़ गया। गुस्से में आकर गोविन्द ने पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
आरोपित के खिलाफ दर्ज मामला:
मु.अ.स.- 31/25, धारा- 80(2) BNS
गोविन्द कुमार पुत्र ऋषि पाल, निवासी ग्राम इक्कड कलां, थाना पथरी, जनपद हरिद्वार।
पथरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और विधिक कार्रवाई जारी है।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…