
रुद्रप्रयाग। सड़क सुरक्षा माह (16 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025) “परवाह” थीम के तहत रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में थाना प्रभारी गुप्तकाशी कुलदीप पंत ने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियमों, साइबर अपराध और वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए।
उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद कर नेक नागरिक बनने, नशे के दुष्प्रभाव, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी, बाल अपराध और महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति को बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी जैसी गोपनीय जानकारी साझा न करने की सलाह दी गई। पुलिस ने आगाह किया कि अंजान लिंक या क्यूआर कोड स्कैन करने से बचें और किसी भी संदिग्ध फोन कॉल के झांसे में न आएं।
इसके अलावा, महिला सुरक्षा और साइबर हेल्पलाइन नंबरों जैसे डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090 और साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत सहायता ली जा सके।
अभियान के अंत में छात्र-छात्राओं से इन जानकारियों को अपने परिवार और समुदाय के अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई, ताकि अधिक से अधिक लोग सड़क सुरक्षा और साइबर अपराध के प्रति जागरूक हो सकें।