रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास तेज हवाओं के चलते यहाँ अयारपाटा क्षेत्र में एक पेड़ की बड़ी टहनी टूट कर एक दुकान के ऊपर जा गिरी। जिसके चलते दुकान वाले का नुकसान हो गया। अलबत्ता कोई जनहानी नही हुई।
दुकान दार गोपाल डालाकोटी ने बताया तेज हवाओं के चलते पेड़ की टहनी टूट कर दुकान पर जा गिरी । दुकान को काफी नुकसान हुआ है। अलबत्ता कोई जनहानी नहीं हुई।