अल्मोड़ा ।जनपद के जिला अस्पताल अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य उपकरण न होने के कारण जनपद की गर्भवती महिलाओं को हल्द्वानी रेफर कराना पड़ता है। ग्रामीण लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनके खर्चे पर इसका बड़ा असर पड़ता है। सामाजिक संगठनों ने सरकार से अस्पताल में अल्ट्रासांउड मशीन व अन्य उपकरण लगाने की मांग की।
रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया उतराखड राज्य अलग होने के बाबजूद भी अल्मोडा जिले की स्वास्थ्य संबंधित समस्यायों पर कोई भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया।
समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, सहसचिव नन्दन राना, समाजिक कार्यकर्ता मनोज सिंह जडौत,दीवान सिंह बानी, कुन्दन सिंह आदि लोगों ने अस्पताल में अल्ट्रासांउड मशीन व अन्य उपकरणों की मांग की।