आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बीएस नेगी राजकीय इंटर कॉलेज, देहरादून गुजराड़ा द्वारा “आओ गांव चलें – उत्तराखंड को तम्बाकू मुक्त करें” अभियान का शुभारंभ किया गया। बच्चों को विद्यालय में अच्छी शिक्षा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा विशेष शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शामिल होने का सौभाग्य मिला। इस दौरान बच्चों का उत्साह देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।