रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
एंकर । सरोवर नगरी नैनीताल में आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंड़ीगढ़ नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत के उपलक्ष्य में, मिष्ठान वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। , जिसमें आम आदमी पार्टी की इस शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देते हुए, इसे चंड़ीगढ़ की जनता और आम आदमी पार्टी के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया।
आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए, आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और देश के सबसे बढे़ प्रांत उत्तर प्रदेश के 2022 के होने वाले चुनावों के लिए, आम आदमी पार्टी की ये जीत मील का पत्थर साबित होगी,
मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि चंडीगढ़ की ये जीत साबित करती है, कि आम जनता में आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली और विचारधारा व्यापक रुप से फैल रही है, और आम जनता, आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश में किये जा रहे जनहित के कार्यो पर मुहर लगा रही है,।
आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि उतराखण्ड के चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करके एक ईमानदार सरकार का गठन करके, उत्तराखंड राज्य नव निर्माण का नारा साकार करेगी,
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मंडल अध्यक्ष शाकिर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट,, नगर महामंत्री महेश आर्या, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह बिष्ट,, नयिम अहमद , गोपाल गिरि, पूरन बहुगुणा, शंकर बहुगुणा, नरेन्द्र लाल साह,धाराबल्लभ जोशी, अजय कुमार, हीरा लाल, बंसत कुमार, लीलाधर त्रिपाठी, अजय गोस्वामी, सुनील कुमार, विध्या देवी, आदि शामिल थे