रुद्रप्रयाग। 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में जनपद के विभिन्न स्थलों में योग दिवस का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय के समीप स्थित स्थान माई गोविंद गिरी सरस्वती इंटर काॅलेज बेलणी में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चैधरी द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 100 प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार तिवारी ने अवगत कराया कि जनपद के क्रीड़ा मैदान अगस्त्यमुनि में ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी उपस्थिति में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 203 प्रतिभागियों ने एक साथ योगाभ्यास किया तथा ब्लाॅक जखोली के मुख्यालय मैदान में मुख्य अतिथि ब्लाॅक प्रमुख श्री प्रदीप थपलियाल के नेतृत्व में 120 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। वहीं राजकीय इंटर काॅलेज बसुकेदार में मुख्य अतिथि तहसीलदार बल्लू लाल व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख जगदेश्वरी भारद्वाज के साथ 74 प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास के उपरांत प्रतिभागियों को योगा टी-शर्ट इत्यादि का वितरण किया गया।