ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 62 जरूरतमंद लोगों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि समाज में आज बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है । उपेक्षित, वंचित जरूरतमंद लोगों के लिए विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के माध्यम से आर्थिक सहायता दी जाती है जिसका लाभ आम आदमी को मिल रहा है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के सभी 71 विधायकों से जरूरतमंदों की सूची मांगी गई है और उसी आधार पर प्रत्येक विधानसभा के जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा है यह सहायता कुछ समय के लिए राहत का काम कर सकती है, परंतु हमें आत्मनिर्भर होकर स्वयं का कार्य खड़ा कर स्वाबलंबी बनना होगा। श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख भी किया उन्होंने कहा है कि चाहे लोक निर्माण विभाग के माध्यम से मोटर मार्गो का कार्य हो या विद्युत विभाग के माध्यम से बंचिंग केवल का कार्य हो या पेयजल की अनेक योजनाओं का संचालन का कार्य हो इन सभी कार्यों से संपूर्ण विधानसभा सहित प्रदेश में अभूतपूर्व विकास के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र रमोला, पूर्व पार्षद सीमा रानी आदि सहित अनेक लोगों ने भी अपने संबोधन में कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विवेकाधीन कोष का समुचित तरीके से वितरण किया जा रहा है जो वास्तविक जरूरतमंद लोगों तक पहुंच रहा है। इस अवसर पर पार्षद वीरेंद्र रमोला, पूर्व पार्षद सीमा रानी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष सौबन कैंतूरा, भटटोवाला की प्रधान दीपा राणा, हरपाल सिंह राणा, पूर्व पार्षद शौकत अली, सुरेंद्र सुमन सिंह, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने किया।