देहरादून। शिवालिक भागीरथी पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल टिहरी विस्थापित काॅलोनी श्यामपुर ऋषिकेश की दो छात्राओं का चयन इंस्पायर (इनोवेशन इन साइंस एंड परस्यूट फाॅर इंस्पायर रिसर्च) अवाॅर्ड स्कॅालरशिप के लिए हुआ है। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी डोईवाला श्रीमती उमा पंवार के द्वारा विद्यालय के प्रबन्धक श्री लक्ष्मण सिंह चौहान की उपस्थिति में इन दोनों छात्राओं को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीपक भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष स्काॅलरशिप के लिए कु0 सुमन राणा एवं कु0 महिमा सजवाण का चयन हुआ है। इन दोनों छात्राओं ने इस वर्श (2021-22) में इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह स्काॅलरशिप उत्तराखण्ड बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड आइसीएसई बोर्ड के उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को उच्च अंक प्रतिशत के आधार पर दी जाती है। इन दो छात्र/छात्रा को केन्द्र सरकार की ओर से उच्च षिक्षा के लिए हर साल 80 हजार रूपये की स्काॅरषिप प्रदान की जाएगी, जो अगामी पांच वर्षों तक मिलेगी। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अक्षत चैहान, श्री संजय चंद रमोला एवं श्रीमती प्रभा जोषी आदि मौजूद थे।