डीएम दीक्षित ने तहसील डुंडा कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया

Spread the love

विनीत कंसवाल ,उत्तरकाशी। उत्तरकाशी । जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने आज तहसील डुंडा कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र व ब्लाक कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डुंडा आकाश जोशी व खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद भी मौजूद रही।गौरतलब है कि इससे पूर्व जिलाधिकारी तहसील भटवाड़ी व विकास भवन का भी निरीक्षण कर चुके है।          

शुक्रवार को तहसील डुंडा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्मिकों को निर्देशित किया कि कोरोना वायरस को लेकर जो भी गाइडलाइंस दी गई है उसका शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें। कार्यालयों में काम करने वाले सभी कार्मिकों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बंधित कार्मिकों के पटल पर जो भी पत्रवालिया, आवेदन आते है उसे कतई भी लम्बित न रखी जाय। समय से पत्रावालियों व प्राथनापत्रों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही अभिलेखों, रजिस्टरों आदि का रखरखाव अच्छे ढंग से किया जाए।
     खंड विकास अधिकारी  डुंडा को रोजगार सेल की स्थापना करने के निर्देश दिए। ताकि कोरोना को लेकर अपने गांव लौटे प्रवासी व स्थानीय अपने स्वरोजगार स्थापित करने हेतु रोजगार सेल में अपना आवेदन जमा करने के साथ ही परामर्श भी ले सकें।
 

जिलाधिकारी ने डुंडा पीएससी के डॉक्टरों को कोरोना संक्रमण की व्यापक स्तर पर टेस्टिंग बढ़ाने को लेकर एक और आईडी रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए। ताकि कोरोना की टेस्टिंग बड़ाई जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जितनी अधिक कोरोना संक्रमण को लेकर टेस्टिंग होगी उतने ही कम संक्रमण बढ़ने की संभावना होगी। प्रभारी अधिकारी पीएचसी द्वारा अवगत कराया गया है कि पीएचसी में नए उपकरण,मशीन आदि क्रय की जानी है तथा आवासीय व अनावासीय भवनों के मरम्मतीकरण के कार्य किये जाने हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने  प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

60 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से

Spread the love उत्तरकाशी ।जनपद के स्थानीय बेरोजगार एवं प्रवासियों को स्वरोजगार/रोजगार देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के निर्देशों के क्रम में आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत उद्योग विभाग द्वारा विकास खंड डुंडा के उद्यम अथवा व्यवसाय करने के वाले इच्छुक 60 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार वीडियो […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279