डाउन ग्रेड पे कैबिनेट की मंजूरी को लेकर उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ का हल्ला बोल

Spread the love

देहरादून । उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित आपातकालीन बैठक का सदभावना भवन में आयोजन किया गया । बैठक में कनिष्ठ अभियंता के डाउन ग्रेड पे वेतनमान पर वेतन विसंगति समिति द्वारा प्रस्तुत संस्तुति को कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी का एक स्वर से विरोध किया तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मध्य नजर पूर्व राज्य सरकारों द्वारा उत्तराखंड के डिप्लोमा इंजीनियरों को एक सम्मानजनक वेतनमान दिए गए थे। जिसकी शासन में बैठे ब्यूरोक्रेट्स द्वारा गलत व्याख्या की गई है तथा सरकार की छवि खराब करने के लिए इस राज्य के कर्मचारियों अभियंताओं को आंदोलन में धकेलने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री की छवि को खराब कर उसे हड़ताली प्रदेश बनाना चाह रहे हैं ।शासन में बैठे-बैठे ब्यूरोक्रेट्स नहीं चाहते हैं कि सरकार अपनी स्वच्छ छवि के साथ राज्य का विकास करें ।

वक्ताओं द्वारा कहा गया कि जिस राज्य के अभियंताओं की कार्य करने की क्षमता के साथ किसी दूसरे राज्य की अभियंताओं की तुलना नहीं की जा सकती है तथा यहां केदारनाथ जैसी दैविक आपदाओं तथा अन्य आपदाओं में इस राज्य के डिप्लोमा इंजीनियर्स ने अपना सर्वोपरि योगदान दिया है ।इसलिए डिप्लोमा इंजीनियर शासन के इस चक्र को कभी भी सफल नहीं होने देंगे तथा इसके लिए वृहद स्तर पर प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा ।


कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि 6 अगस्त से उत्तराखंड के समस्त डिप्लोमा अभियंता काला फीता बांधकर डाउनग्रेड वेतन से संबंधित वेतन विसंगति की रिपोर्ट पर कैबिनेट के निर्णय का विरोध करेंगे,समस्त जनपदों की जनपद कार्यकारिणी जिलाधिकारी के माध्यम से दिनांक 07.08. 2022 से 14..08.2022 तक माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन का परेशान करेगी।समस्त जनपदों की जनपद/ शाखा कार्यकारिणी विधायक गणों तथा माननीय मंत्री गणों के माध्यम से 07 अगस्त से 14 अगस्त तक मुख्यमंत्री को ज्ञापन का प्रेषण करेगी। 08 अगस्त को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार यदि हड़ताल कार्यक्रम की घोषणा की जाती है तो बिना किसी पूर्व सूचना के हड़ताल कार्यक्रम किया जाएगा, जिसके लिए सभी सदस्य तैयार रहें।

बैठक की अध्यक्षता इं. एस. एस. चौहान प्रांतीय अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ तथा बैठक का संचालन इंजीनियर मुकेश रतूड़ी महासचिव द्वारा किया गया।

आपातकालीन बैठक में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष इं. हरीश चंद्र नौटियाल, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. अरविंद सजवाण, चेयरमैन अनुशासन समिति इं. अजय कुमार पैन्यूली, प्रांतीय मंत्री लेखा इं. नीरज नौटियाल, प्रांतीय मंत्री वित्त इं. शांतनु शर्मा, प्रांतीय संगठन सचिव गढ़वाल इं. सतीश भट्ट, प्रांतीय अतिरिक्त महासचिव इं. रमेश थपलियाल, निवर्तमान प्रांतीय महासचिव इं. अजय बेलवाल, इं. आर सी शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष तथा इं, सी. डी. सैनी प्रांतीय महामंत्री, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग, इं.भरत सिंह डागी प्रांतीय अध्यक्ष, तथा इं. अनिल कुमार प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग, इं. राम कुमार प्रांतीय अध्यक्ष तथा इं. अजय बेलवाल प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ पेयजल निगम, इं. बी.डी. बेंजवाल प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ लघु सिंचाई विभाग, इं. जयपाल चौहान प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ जल संस्थान, इं. चितरंजन जोशी प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ ग्रामीण निर्माण विभाग, इं. ए.के. पैन्यूली, प्रांतीय अध्यक्ष तथा इं. विजय कुमार तिवारी प्रांतीय महासचिव उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर संघ मंडी परिषद, इं. जग मोहन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष गढ़वाल, इं. धर्मेंद्र कुमार मंडल सचिव गढ़वाल, इं. एस. एस. डंगवाल मंडल अध्यक्ष कुमाऊं, इं. ललित मोहन शर्मा मंडल सचिव कुमाऊँ, इं. राहुल नेगी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 331 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 99,423 स्वस्थ हुए 93,765

Spread the love देहरादून । राज्य में 01 जनवरी 22 से कोरोना संक्रमितों केआंकड़ों की स्थिति में लगातार घटत बढ़त जारी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 331 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।राज्य में संक्रमितों की संख्या 99,423 हो गयी है । देहरादून-136 हरिद्वार-20,नैनीताल-53,पौड़ी -08,उतरकाशी-11, टिहरी-11, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279