देहरादून । कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने राजधानी देहरादून में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मिलेट फेस्टिवल का शुभारंभ किया है। कृषि विभाग लगातार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर इस तरह के प्रयास कर रहा है। जिसमें काफी हद तक विभाग सफल भी हुआ है। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि इस तरह के आयोजनों से किसानों को एक मंच मिलता है। पहले जो खानपान केवल गरीबों का बताया जाता था, वो अब बड़े घरों के किचन में भी नजर आने लगा है। जिससे किसानों को अच्छा बाजार और अच्छी कीमत मिलने लगी है। साफ है की प्रधानमंत्री मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने की बात को हम काफी हद तक पूरा कर रहे है।