रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल ।नैनीताल जनपद के विकास खंड कोटाबाग में रोजगार से इच्छुक अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने कहा केंद्र सरकार व उत्तराखंड सरकार द्वारा जो बेरोजगार व्यक्तियों के लिए योजना चलाई जा रही है उसका लाभ लेना चाहिए।उन्होंने स्वरोजगार किये जाने के बारे मैं भी जानकारी दी । किस प्रकार से रोजगार किया जा सकता है छोटे छोटे उद्योगों , गेस्ट हाउस, अपना व्यापार कैसे शुरू में किया जा सकता है ।
केंद्र सरकार व राज्य सरकार कितनी सहायता कर सकती है। इसकी भी जानकारी दी गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।