देहरादून । जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सीएम से खाद्य मंत्री रेखा आर्य जी को अनुभव प्राप्त करने हेतु किसी कार्यशाला में भेजने की अपील की।
श्री नेगी ने सीएम साहब से अपील की कि. सीएम साहब ! खाद्य मंत्री रेखा आर्य जी को अनुभव प्राप्त करने हेतु किसी कार्यशाला में भेजिए ।श्रीमती आर्य द्वारा प्रदेश के समस्त जिला आपूर्ति अधिकारियों/ संभागीय खाद्य नियंत्रक (गढ़वाल- कुमाऊँ) विधिक एवं विज्ञान /वित्त अधिकारी (गढ़वाल- कुमाऊँ), उपायुक्त आदि को फरमान जारी किया गया है कि अपने मातहत अधिकारी/ कर्मचारियों को बरेली (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 4/8/22 से 9/8/22 तक उपस्थिति देने हेतु निमंत्रण पत्र उपलब्ध कराएं । इस फरमान का आशय निमंत्रण से नहीं बल्कि इन अधिकारी/ कर्मचारियों से वहां पर काम लिया जाएगा तथा ये वहां हाजिरी बजाएंगे । सवाल यह है कि क्या निमंत्रण पत्र प्रदान करने के लिए आदेश जारी किए जाते हैं ।सैकड़ों कर्मचारी/ अधिकारी बरेली जाएंगे तथा बाद में किसी अन्य मद में फर्जी बिल पास किए जाएंगे।आजकल बरसात के सीजन में सरकार द्वारा सारी छुट्टियां कैंसिल की हुई हैं, लेकिन आर्य जी ने तो सरकार को ही ठेंगा दिखा दिया ।सीएम साहब कृपया संज्ञान लीजिए।