जनपद पुलिस ने दून में ऑपरेशन मुक्ति हेतु गठित टीमों, सरकारी विभागों व एनजीओ के साथ की एक दिवसीय कार्यशाला व गोष्ठी

Spread the love

देहरादून । बाल भिक्षावृत्ति अथवा उसकी रोकथाम व उक्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित किए जाने के संबंध में 01अगस्त से 30 सितंबर 02 माह हेतु चलाए जा रहे ” ऑपरेशन मुक्ति ” के सफल क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुक्ति श्री अनिल जोशी क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी द्वारा जनपद देहरादून में ऑपरेशन मुक्ति हेतु गठित चार टीमों व सरकारी विभागों व एनजीओ के साथ एक दिवसीय कार्यशाला व गोष्ठी आयोजित की गई।पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे उक्त अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित समस्त टीमों को ” भिक्षा नहीं शिक्षा दें” कि थीम के सफल क्रियान्वयन हेतु ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त कार्यशाला गोष्ठी में जनपद देहरादून कि टीमों के पुलिस सदस्य व सहायक अभियोजन अधिकारी सुश्री नीतू आर्या गैर सरकारी संस्थान समर्पण संस्था, जिला प्रोबेशन कार्यालय, मैक्स संस्था , डीएलएसए , चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्य भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, उत्तराखंड द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सम्पूर्ण प्रदेश में चलाया गया सफल मानसून सत्र ट्विटर महाअभियान: डॉ० पसबोला

Spread the love देहरादून।राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में 1 अगस्त 2022 को देशव्यापी मानसून सत्र ट्विटर महाअभियान रहा इसके तहत सभी कार्मिकों को #Monsoon Seassion_ Restore OPS अधिक से अधिक ट्वीट करने का आह्वान किया गया था तथा इसे फेसबुक और […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279