जनपद में अनियंत्रित एवं अवैध खनन पर जल्दी रोक लगे :बीडी रतूडी

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष श्री बी डी रतूडी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तथा चुनाव प्रवन्धन की व्यापक चर्चा की गई। श्री रतूडी ने बताया कि चुनाव प्रचार को और धारदार बनाने के लिये रैलियो और बड़ी सभाओं का आयोजन किया जायेगा ताकि भाजपा की जन विरोधी कार्यो और उसकी उपेक्षाओं को जनता के बीच प्रभावी ढंग से रखा जा सके।

एक बयान में श्री रतूडी ने कहा कि जनपद देहरादून में सभी जगह अनियंत्रित खनन जारी है तथा शासन एवं प्रशासन द्वारा खुल्लमखुल्ला हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियाँ उड़ायी जा रही हैंऔर साथ मे अवैध खनन भी बहुत जोरो पर जारी है।खनन सही मानको के अनुसार नही किया जा रहा है जिसके कारण नदी के आसपास के क्षेत्रों में बारिश के समय किसी भी आपदा आने की संभावना और बढ़ गयी है। केंद्रीय प्रवक्ता श्री विजय बौड़ाई ने राज्य में औद्योगिक इकाइयां द्वारा राज्य के युवाओं के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताई।

वरिष्ठ उक्रांद नेता जयदीप भट्ट ने कहा कि आद्योगिक इकाइयों को सभी सुविधा राज्य रियायती दरों पर उपलब्ध करवाती है जबकि ये औद्योगिक इकाइयां राज्य के बेरोजगारों को नियमानुसार रोजगार नही देते साथ ही पर्यावरण को नुकसान पंहुचा रहे है। ऐंसे ही नमामि गंगे पर करोड़ो के बजट ठिकाने लगने के बावजूद गंगा नदी प्रदूषण मुक्त नही हो रही है। प्रदूषण विभाग गंगा में गिराये जा रहे नालों पर कतई ध्यान नही दे रहा है। महामंत्री श्री बहादुर रावत ने राज्य में अवैध रूप से भिन्न भिन्न आरोपों में घिरे व्यक्तियों को उच्च पदों पर नियुक्ति देने का विरोध किया है ।इस अवसर पर वित्त प्रबंधन समिति के प्रमुख श्री आनन्द सिलमाना एवं सदस्यों द्वारा चुनाव प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन पर व्यापक विचार विमर्श किया गया

इस अवसर पर किशन मेहता, श्री आनन्द सिलमाना, श्री बहादुर सिंह रावत,श्री जयदीप भट्ट, डॉ ओली, श्री विजय बौड़ाई और श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पीड़ित राज्य आंदोनांकरियों का रविवार को भी रहा धरना जारी

Spread the love देहरादून । मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पीड़ित राज्यान्दोलनकारी मंच ने रविवार के दिन भी अपने उपवास का कार्यक्रम जारी रखा। उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री द्वारा उनसे किये वादे को पूरा नहीं किया जाता, वह लोग यहां से जाने वाले नहीं हैं। रविवार होने […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279