देहरादून।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपुर रोड विधानसभा नरेश वैध ने उत्तराखंड सरकार से मांग कि राज्य में रह रहे लोगों से वर्ष 1984 -85 के बिजली ,पानी खतौनी के बिल मांगे जा रहे हैं जो कि गलत है के सापेक्ष वर्ष 2000 को जाति प्रमाण पत्र बनाने की कट ऑफ डेट रखी जाय ।उन्होंने बताया कि वर्ष 1984- 85 में लोग लालटेन जलाया करते थे बिल मांगना का कोई औचित्य नही है।
नरेश वैध ने कहा कि अधिकांश मोहल्ले कॉलोनियां मलिन बस्ती पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय से है।उस समय बहुत कम समय लोगों के पास रजिस्ट्री हुआ करती थी।
नरेश वैध ने मांग कि जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण के साथ साथ सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं में मांगे जा रहे दस्तावेजों में सरलीकरण किया जाय।