जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने संयुक्त रूप से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगोत्री धाम में चल रहे गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया

Spread the love

उत्तरकाशी ।  आगामी 03 मई से प्रारम्भ होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं । यात्रा तैयारियों को लेकर चल रहे गतिमान कार्य भी आगामी 30 अप्रैल तक पूर्ण हो जायें, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला व गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान द्वारा संयुक्त रूप से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एवं गंगोत्री धाम में चल रहे गतिमान कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया ।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिना बैरियर चेक पोस्ट परिसर में सुलभ शौचालय स्थापित करने, परिसर में जल निकासी व्यवस्था करने व परिसर मैदान समतल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये । उन्होंने बीआरओ के अधिकारियों को मनेरी झरने के समीप सड़क किनारे अस्थाई पार्किंग व पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था करने, सेंज क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारों की भूमि समतल करने, गंगनानी गर्म कुंड नाले की सफाई करने, सुखी टॉप में नाले पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य के तहत समतलीकरण कार्य करने के निर्देश दिये । वहीं उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को भटवाड़ी चड़ेथी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने टीनशेड स्टोर को तत्काल हटाने व उस स्थान का समतलीकरण करने के निर्देश दिए l एएमए जिला पंचायत को गंगनानी गर्म कुंड में 2 शिफ्टों में 2-2 सफाई कर्मी तैनात करने तथा गरम कुंड में रंगाई – पुताई व अन्य सौंदर्यीकरण कार्य करने के निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने एएई नगर पंचायत गंगोत्री को गंगोत्री धाम पैदल मार्ग में चल रहे डामरीकरण कार्य, गंगोत्री धाम  परिसर में अस्त-व्यस्त पड़े मेटेरियल को हटाये जाने व घाट मरम्मत कार्य करने, गंगोत्री धाम पैदल मार्ग में स्थित शौचालय में सफाई कर्मी की तैनाती करने, बड़ा पत्थर से घाट के रास्ते पर रेलिंग लगाए जाने तथा डामरीकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने निर्माणाधीन गंगोत्री पार्किंग के सम्बन्ध में ठेकेदार मनजीत सिंह को निर्देश दिये कि 30 अप्रैल तक पार्किंग को इस तरह से तैयार कर लिया जाय कि वहां पर भारी संख्या में वाहन पार्क किये जा सकें!जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गंगोत्री धाम में स्थित राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रखे जाने, बैड स्थापित किये जाने तथा दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखे जाने के निर्देश दिए l जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी दी कि सभी आवश्यक गतिमान कार्य 30 अप्रैल तक हर हाल में पूर्ण कर लिये जाये ।

इस दौरान उप जिलाधिकारी भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी केएस चौहान, कमान अधिकारी बीआरओ वेनू वीएस, ईई लोनिवि प्रवीण कुश, एआरटीओ मुकेश सैनी, ईई विद्युत मनोज गुसाईं, ईई जल संस्थान बीएस डोगरा,एएई नगर पंचायत गंगोत्री वासुदेव नौटियाल, अध्यक्ष पांच मन्दिर समिति गंगोत्री धाम सुरेश सेमवाल व सचिव दीपक सेमवाल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल ने छात्रवृत्तियां की प्रदान

Spread the love देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) की विशेष पहल पर मंगलवार को राजभवन स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में कला, लोक संस्कृति, समाज सेवा, संगीत, स्वयं सहायता समूह, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279