पौड़ी । जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी में खोलाचोरी के समीप भटकोट कार दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का हाल-चाल जाना। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि घायलों को समुचित इलाज देना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान 02 व्यक्ति गंभीर घायल होने पर उन्हें हायर सेंटर जौलीग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने संबंधित चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि एंबुलेंस में समुचित व्यवस्था रखें जिससे उन्हें रास्ते में परेशानी होने पर तत्काल सुविधा मिल सकेगी। कार दुर्घटनाग्रस्त में 01 व्यक्ति की मौके पर मौत तथा 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए।
जिलाधिकारी डॉ0 जोगदण्डे ने जिला अस्पताल में कार दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बेहतर उपचार देने हेतु सम्बंधित चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। आज प्रातः लगभग 07ः00 बजे खोलाचोरी के समीप भटकोट में वाहन अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 04 लोग सवार थे।
कार दुर्घटनाग्रस्त में रणवीर नेगी (50वर्ष) की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि जय सिंह (54), सुरेंद्र रावत (54) तथा नरेंद्र गुसाईं (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पौड़ी पहुंचाया गया। जिसमें से 02 व्यक्तियों के उपचार के उपरांत हायर सेंटर रेफर कर दिया गया तथा 01 व्यक्ति का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। इसके साथ ही मृत व्यक्ति का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।