पौड़ी । जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षा में कलेक्ट्रेट सभागार मेंप्रधानमंत्री द्वारा आगामी 31 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं से लाभाविंत लाभार्थियों के साथ संवाद हेतु बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि प्रेक्षागृह पौड़ी तथा कृषि विज्ञान केंद्र भरसार में लाभाविंतों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी हेतु संबंधित अधिकारी को फ्लैक्स लागाने के निर्देश दिये। जिससे आम जनमानस लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सकेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के लिए जलपान, बैठने की उचित व्यवस्था करें। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थलों पर साउंड, माइक व्यवस्था, इंटरनेट की भी व्यवस्था पूर्ण करें। कहा कि समस्त विभाग अपनी-अपनी योजनाओं का स्टॉल भी लागाएं।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडी संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।